Jaunpur News: बाजार सब्जी लेने जा रहा साईकिल सवार सड़क हादसे में घायल, पुलिस जांच में जुटी
नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुहियां पंचायत भवन के समीप साइकिल से सब्जी की खरीदारी करने बाजार जा रहे हैं 43 वर्षीय व्यक्ति मोटरसाइकिल के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया पत्नी ने सरायख्वाजा थाने के तहरीर देकर मोटरसाइकिल चालक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
कुहियां गांव की निवासी धर्मेन्द्र की पत्नी ने गुरुवार को सरायख्वाजा थाना पर तहरीर दी की बीते मंगलवार को शाम करीब 5 बजे जब 43 वर्षीय उनके पति धर्मेंद्र साइकिल से कोईरीडीहा चौराहे पर सब्जी लेने जा रहा थे तभी किसी मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पति के पैर में गंभीर गंभीर चोट आ गई जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में चल रहा है।थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया की पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Poetry: अनमोल धरोहर
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
