Jaunpur News: फरक्का एक्सप्रेस की टूटी कपलिंग घंटों खड़ी रही ट्रेन
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जौनपुर। जफराबाद रेलवे जंक्शन पर फरक्का एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने से 2 घंटे जफ़राबाद जंक्शन पर ही खड़ी रह गई, कड़ी मशक़्क़त के बाद कपलिंग को सही करके ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन दोपहर 2 :10 पर पहुंची तथा 2:12 पर जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ना शुरू हुई की सहायक लोको पायलट सदा नंद ने देखा कि इंजन की कपलिंग टूट गई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चौकीपुर में वितरित हुआ स्वेटर, टाई बेल्ट
जिससे ट्रेन अपने स्थान पर खड़ी है और लोकोमोटिव आगे जा रहा है तथा तुरन्त ही लोकोमोटिव को रोक कर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को इसकी सूचना दी, तथा सुनील कुमार ने तकनीकी सेक्शन इंजीनियर आदि को सूचित किया जिसके बाद जौनपुर जंक्शन से तमाम टेक्निकल डिपार्टमेंट की लोग आकर कपलिंग को ठीक किया तब जाकर ट्रेन आगे 4:10 पर रवाना की गई इस दौरान बाकी ट्रेनों को मेल लाइन से पास कराया जा रहा था, सुरक्षा की दृष्टि से आर पी एफ प्रभारी जौनपुर तथा आरपीएफ चौकी प्रभारी ज़फ़रबाद भी मौक़े पर मौजूद रहे।
.jpg)
.jpg)
