Jaunpur News: बिजली बिल राहत कैंप में उपभोक्ताओं को मिली बड़ी छूट
सिकरारा पावर हाउस ने उतरेजपुर मंदिर परिसर में शिविर लगाया
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
बक्शा, जौनपुर। सिकरारा पावर हाउस द्वारा मंगलवार को उतरेजपुर सारनाथ महादेव मंदिर परिसर में बिजली बिल राहत योजना के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व एसडीओ अजय मिश्रा और जेई सिकरारा मुलायम सिंह यादव ने किया।इस शिविर में उपभोक्ताओं को उनके पुराने बिजली बिलों पर बड़ी राहत प्रदान की गई। योजना के तहत आम उपभोक्ताओं को भारी छूट के साथ बकाया बिल जमा करने का महत्वपूर्ण अवसर मिला। बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाया।शिविर के दौरानआधा दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने अपना पूरा बकाया बिल जमा कर योजना का लाभ लिया। इसके अतिरिक्त, अधिकांश उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ पाने के लिए दो हजार रुपये जमा कर पंजीकरण कराया। जिससे योजना के प्रति लोगों में उत्साह दिखा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सुल्तानपुर गांव में विशाल अजगर को ग्रामीणों ने सपेरे की मदद से पकड़ा
इस आयोजन में उपभोक्ताओं से लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक के बकाया बिजली बिल की वसूली की गई। उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के लाभ, सरचार्ज माफी और बिल जमा करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत उपभोक्ता समय पर बिल जमा कर बड़ी राहत प्राप्त कर सकते हैं। बिजली विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से राहत प्रदान करना है।
इस अवसर पर एसडीओ अजय मिश्रा, सिकरारा जेई मुलायम सिंह यादव, सिकरारा फीडर मैनेजर आलोक जायसवाल, महेश प्रसाद, सुरेश तिवारी, विनय मौर्या, रामजियावन, नन्हेलाल गौतम, बृजेश कुमार और दिवाकर यादव सहित बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी तथा उपभोक्ता मौजूद रहे।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
