इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर बनाये जा रहे ओवरब्रिज बनाने वाले कार्यदायी संस्था के मैनेजर से कुछ लोगों ने मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दिया।मामले में चार से पांच लोगों के विरूध्द मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। उक्त ओवरब्रिज निर्माण कों लेकर लगाई गई बैरीकैडिंग लगाकर वाहनों का मार्ग डायवर्ट किया गया है। वहा से वाहन को निकालने को लेकर कुछ लोग झगड़ा करते है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सेवा, संस्कार और राष्ट्रहित का मार्ग प्रशस्त करता है सनातन धर्म सेवा : धर्मवीर
जबकि सेतु निगम का कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था ने वाहनों को रूट डायवर्ट कराने के लिए गार्ड रखा है।गार्ड ऊक्त स्कार्पियो सवार लोगो को ऊक्त स्थान से आने से रोकने लगा।इसी को लेकर उन लोगो ने गार्ड से गाली गलौज किया।गार्ड की सूचना पर संस्था के मैनेजर सुमित सिंह पहुंच गए।उन्होनें जब स्कार्पियो सवार लोगों को समझाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने सुमित के साथ हाथापाई किया।तथा जान से मारने की धमकी दिया।जिसे लेकर कार्यदायी संस्था साई डेवलपर के प्रबन्धक सुमित सिंह ने लाइनबाजार पुलिस को तहरीर दिया।जिसपर पुलिस ने चार से पांच लोगों के विरुध्द मुकदमा दर्ज कर लिया है।