BREAKING

Jaunpur News: चेयरमैन ने खुद ही अपने घर करवाई थी फायरिंग, आरोपी का कबूलनामा, जानिए मुख्य वजह

पुलिस करेगी चेयरमैन संजय जायसवाल से पूछताछ, बढ़ेंगी मुश्किलें

jaunpur-news-chairman-orchestrated-firing-house-accused-confesses


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 23 फरवरी 2025 को मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल के घर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी। यह मामला दब चुका था। इसी बीच पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। इस घटनाक्रम की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं। एक चोर के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ। इस संबंध में जब कड़ाई से पूछे गया तो चोरी के आरोपी ने यह बात बताई कि चेयरमैन संजय जायसवाल ने खुद ही अपने घर पर फायरिंग करवाने के लिए उसे एक लाख रुपए देने को कहा था। रुपए की लालच में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद चेयरमैन की तरफ से थाने में जानलेवा हमले की तहरीर दी गई थी। इस घटनाक्रम को 10 महीने से भी अधिक समय हो गया। शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

असलहा का चाहिए था लाइसेंस, इसीलिए करवाई फायरिंग

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें बताया है कि चेयरमैन संजय जायसवाल ने इस वजह से घर पर फायरिंग करवाई थी कि उन्हें असलहा का लाइसेंस चाहिए था क्योंकि उस समय उनके भाई से विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा-कारतूस सहित चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इस मामले में चेयरमैन संजय जायसवाल से भी पूछताछ की जाएगी कि इस मामले में क्या सच्चाई है? उन्होंने बताया कि चेयरमैन के पुत्र अभय जायसवाल ने मछलीशहर थाने में घर पर हुए फायरिंग के लिए मामला दर्ज कराया था। 

हिमांशु मिश्रा ने निर्देश सिंह के साथ मिलकर की थी फायरिंग

पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय निर्देश सिह उर्फ जुम्मन पुत्र मुन्ना सिंह निवासी पहसना थाना सिकरारा, 23 वर्षीय हिमांशु मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी अरूआवा थाना सिकरारा, कुशल मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा निवासी संदहा थाना सरायख्वाजा और एक बाल अपचारी को कोटवाँ पुलिया से 12 दिसंबर की रात को गिरफ्तार किया गया। चेयरमैन के घर पर हिमांशु मिश्रा ने ही पिस्टल से दो फायर किया था। हिमांशु मिश्रा निर्देश सिंह का सहयोगी है। उसने बताया कि निर्देश सिंह अपने भाई नमन सिंह से जेल में मिलने जाता था जहां पर मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल भी जेल में बंद थे, तो नमन ने अपने भाई निर्देश सिंह से कहा कि मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल ने कहा कि मेरे घर पर फायर करा दो इसके लिए एक लाख रुपये दूंगा तब नमन के भाई निर्देश ने मुझको बताया कि चेयरमैन मछलीशहर संजय जायसवाल के घर पर फायर करना है, इसके लिए चेयरमैन ने एक लाख रुपया देने को कहा है। यदि हम फायर करते हैं तो एक लाख रुपया मिल जायेगा। रुपयों के लालच में मैं तथा निर्देश सिंह मछलीशहर के चेयरमैन संजय जायसवाल के घर पर फायर करने का प्लान बनाते हुए गये थे तथा चेयरमैन के घर पर मैंने पिस्टल से फायर किया था। निर्देश सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मैं हिमांशु मिश्रा मिलकर प्लान बनाये। घटना के दिन मैं मोटर साइकिल चलाकर चेयरमैन के घर गया था। पीछे बैठे हिमांशू मिश्रा पिस्टल के साथ बैठे थे। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों में उ.नि. होरिल यादव प्र.चौकी कस्बा मछलीशहर थाना मछलीशहर, उ.नि. ओमप्रकाश यादव, का. आशीष साहनी, का. अंकित दुबे, का. अंकित गिरि, का. श्यामू कुमार चौहान थाना मछलीशहर, गिरफ्तारी में सहयोग करने वाली एस.ओ.जी. गामा टीम के प्रभारी उ.नि. तरुण श्रीवास्तव, उ.नि. सत्यवीर यादव, हे.का. संदीप सिंह, हे.का. सुरेन्द्र कुमार, का. विमलेश कुमार यादव, का. अमित यादव शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भैंस ने जुड़वा पड़वों को दिया जन्म


Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें