Jaunpur News: पति सहित सास ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
रतन लाल आर्य @ नया सवेरा
बक्शा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में बृहस्पतिवार की शाम 24 वर्षीय महिला द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जनपद के मछलीशहर थाना क्षेत्र के अल्लापुर गांव निवासी मृतका के पिता बृजलाल गौतम अपनी पुत्री प्रियंका की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी हितेश गौतम के साथ किया था। किसी बात से नाराज प्रियंका ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उधर घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय ने पहुँच शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। सूचना पर सीओ सदर देवेश सिंह फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर निरीक्षण कर पूछताछ की। देररात्री पुलिस ने वादी बृजलाल गौतम की तहरीर पर पति हितेश गौतम, ससुर संतोष गौतम एवं सास विद्यावती के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
