BREAKING

Jaunpur News: गरीबों असहायों को वितरित किया कंबल

स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने निशुल्क परीक्षण कर दी दवाएं 

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के मद्देनजर जरूरतमंदों की सहायता हेतु पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह के पैतृक गांव सहोदरपुर में कंबल वितरण और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने उपस्थित गरीब असहाय एवं जरूरतमंद महिलाओं व बुजुर्गों को कंबल वितरित किया। 

 उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही नारायण सेवा है। शासन किसानों, मजदूरों, महिलाओं सहित समाज के प्रत्येक जरूरतमंद वर्ग के हित, स्वाभिमान और सम्मान के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कंबल वितरण का कार्य तो कराया जा रहा है,लेकिन इस भीषण ठंड में पूर्व गृह राज्य मंत्री द्वारा किया जा रहा यह कंबल वितरण महा-पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि शीतलहर के इस दौर में गरीब व असहाय लोगों को गर्म कपड़ों की अत्यंत आवश्यकता होती है। इस समय कंबल वितरण करना अत्यंत पुण्यकारी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति अजय सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने उद्बोधन में इस सेवा कार्य की सराहना की और समाज के सक्षम वर्ग से आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा लोगों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्त हो रही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह के कार्यों और योगदानों की सराहना की। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि चिकित्सक कभी रिटायर नहीं होता। 

मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, कुंवर वीरेंद्र प्रताप सिंह, सतीश सिंह, एसडीएम केराकत सुनील भारती, एसडीएम शाहगंज  कुणाल गौरव, डॉ सुभाष सिंह, डॉ हरेंद्रदेव सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, डॉ विकास सिंह, डॉ श्रीनिवास,  संदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अटल जी एक प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे : महेंद्र नाथ पांडेय

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें