Hyderabad News: कुमावत प्रीमियर लीग-10 का भव्य शुभारम्भ
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। शिवरामपल्ली स्थित विजय आनन्द क्रिकेट ग्राउंड में कुमावत प्रीमियर लीग-10 पाँच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ 29 दिसम्बर प्रातः 7.15 बजे मुख्यअतिथि व आयोजकों के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलितकर किया गया। परबत सोलंकी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आयोजक कार्यकर्ता नाथुराम लारणा, रमेश अडाणीया, वासुदेव दुबलदिया, ओमकार दुबलदिया ने संयुक्तरुप से बताया कि भव्य शुभारम्भकार्यक्रम में दीप प्रज्वलितकर कुमावत प्रीमियर लीग-10 क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी का विमोचन किया गया। प्रथम मैच टॉस के लाभार्थी प्रकाश आलोदिया ने कुमावत महादेव 11 एवं उप्पल सुपर स्ट्राईकर का टॉस कर मैच का शुभारम्भ किया। जिसमें उप्पल सुपर स्ट्राईकर की टीम विजेता रही। दूसरे मैच के लाभार्थी प्रकाश मालवीया द्वारा टॉस कर, कुमावत यंगस्टर एवं कुमवत चैम्पियन स्टार के मध्य खेला गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रैक पार करने के दौरान बाइक सवार युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
जिसमें कुमावत यंगस्टर की टीम विजेता रही। तीसरे मैच के लाभार्थी रमेश मोटावत द्वारा टॉस कर, कुमावत रॉयल चैलेंजर एवं कुमावत किंग्स के मध्य खेला गया। जिसमें कुमावत रॉयल चैलेंजर की टीम विजेता रही। पधारे समाज बन्धुओं व खिलाड़ियों के लिए अल्पहार व भोजन की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर की गयी। कार्यक्रम में समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व समाज बन्धुओं ने मैदान में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढाया। यह प्रतियोगिता समस्त कुमावत समाज हैदराबाद-सिकंदराबाद (तेलंगाना) समाज बन्धुओं के सानिध्य में खेली जा रही है। आयोजक कार्यकर्ताओं ने समाज बन्धुओं व खिलाड़ियों से निवेदन किया है समय पर पधारकर कार्यक्रम का लाभ लेवे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745.jpg)
