जौनपुर में 76% डिजिटाइजेशन पूरा, डीएम ने राजनैतिक दलों को दी जानकारी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण और मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विस्तारपूर्वक विधानसभावार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा बदलापुर में 80.17 प्रतिशत, शाहगंज में 79.16, जौनपुर में 68.72, मल्हनी में 77.36, मुंगराबादशाहपुर में 74.27, मछलीशहर में 76.37, मडियाहूं में 76.13, जाफराबाद में 72.57 और केराकत में 80.31 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 76 प्रतिशत से भी अधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। जिसके लिए उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग हेतु राजनैतिक दल के प्रतिनिधिगण, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, अध्यापक और लेखपाल सहित जितने भी कार्मिक लगे है सभी के कार्यो की सराहना की।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अज्ञात वाहन से भिड़ी बाइक, बड़े भाई मौत छोटा भाई और बहन घायल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 07 दिसम्बर 2025 को मेगा डिजीटाइजेशन दिवस का आयोजन होगा। इस दौरान अवशेष मतदातओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर डिजीटाइजेशन के कार्य को और गति दी जायेगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा पोलिंग स्टेशनों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत प्रजापति, अजय कुमार सिंह, सपा से डा0 रागिनी सोनकर, राकेश मौर्या, बीएसपी चन्द्रेज भारती, समाजवादी पार्टी से श्याम बहादुर पाल, गुलाब चन्द्र यादव, निजामुददीनपुर अंसारी, बीजेपी से स्कन्द कुमार पटेल, विनीत कुमार शुक्ला, सुदर्शन सिंह, जटाशंकर सिंह, आम आदमी पार्टी से सुबाष चन्द्र गौतम, सीपीआईएम किरन शंकर रघुवंशी, राजदेव पटेल, अपना दल एस जय प्रकाश पटेल, डा0 मनीष कुमार यादव, सुहेलदेव पार्टी से राकेश कुमार, कांग्रेस पाटी से मो0 आरिफ खान, राकेश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार मौर्या, सहित अन्य प्रतिनिधिगण, उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |


