Delhi News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिले विकास पांडेय
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री माननीय चिराग पासवान से नई दिल्ली में विकास पांडेय, प्रधान महासचिव, पूर्वांचल, उत्तरप्रदेश, लोक जनशक्ति पार्टी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्हें बिहार में पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय तथा बिहार मंत्रिमंडल में शामिल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
मुलाकात के दौरान खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र (फूड प्रोसेसिंग सेक्टर) में निवेश, रोजगार सृजन और किसानों को होने वाले लाभों पर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। साथ ही वर्ष 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क और रणनीतिक रणनीतियों पर भी सार्थक संवाद हुआ। इस अवसर पर यह भी कहा गया कि चिराग पासवान का ओजस्वी नेतृत्व और स्पष्ट मार्गदर्शन पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है। उनके नेतृत्व में पार्टी विकास, सामाजिक न्याय और जनहित के संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मड़ियाहूं में डीएम ने किया निरीक्षण
![]() |
| विज्ञापन |

