BREAKING

Jaunpur News: वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। खुटहन वाया पट्टी नरेन्द्रपुर मार्ग पर भिवरहा गांव के औघड़ बाबा मंदिर के पास गत रविवार को चार पहिया वाहन थार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की  मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। सनद रहे कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: महायुति का होगा मुंबई का अगला महापौर: कृपाशंकर सिंह

पिलकिछा गांव के कोकना मजरा निवासी बृजेश गौतम ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका 25 वर्षीय छोटा भाई कमलेश गौतम पुत्र स्व विनोद उसरौली गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर तिलक समारोह में शामिल होने गया था। जहां से शाम को वापस घर लौट रहा था। उक्त मंदिर के पास सामने से भिवरहा खुर्द गांव निवासी रमेश वर्मा अपनी महिन्द्रा थार गाड़ी तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए भाई की बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु सीएससी लाया गया। जहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने वाहन कब्जे में ले लिया है।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें