जौनपुर के गोमती घाट पर मिला बुजुर्ग का शव, ठंड से मौत की आशंका
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। शहर के शाही पुल के नीचे स्थित गोपी घाट पर एक बुजुर्ग का शव रविवार की सुबह करीब 7 बजे मिलने से सनसनी फैल गई। किसी ने सूचना शहर कोतवाली थाने में दी। सूचना पर उपनिरीक्षक कोबरा के जवानों के साथ पहुंचे, वहां से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि वह भिखारी थी और कई दिनों से घाट पर ही रह रहा था। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टयता उसकी मौत ठंड से हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो उसकी जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड में उसका नाम जगदीश सोरी पुत्र मिलाप सोरी, निवासी अटल चौक, कन्नेवाडा, कराही, जिला बलोद (छत्तीसगढ़) पाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। पुलिस परिजनों से सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है।
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news
