BREAKING

Jaunpur News: अनियंत्रित होकर पलटा पुलिस का पीआरबी वाहन

नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के बघरवारा गांव में देर रात पुलिस की पीआरबी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। नहर पर चढ़ते समय वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे। जानकारी के अनुसार डायल 112 की पीआरबी देर रात गश्त पर थी। लगभग रात 2 बजे बघरवारा गांव के पास शारदा सहायक खंड-36 नहर पर चढ़ते समय गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जमीनी विवाद में मारपीट, मां-बेटी सहित तीन लोग घायल

उसी समय बारात से लौट रहे कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में जेसीबी मंगवाकर वाहन को खड्ड से बाहर कराया गया। मामले में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि वाहन अचानक आये नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित हो गया जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। वहीं घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें