Jaunpur News: वोटर बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे पीडीए प्रहरी : राकेश मौर्य
पूर्व प्रिंसिपल बीएल भारती ने ग्रहण की सपा की सदस्यता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सदर चुंगी अल्फस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर दिन में 1 बजे हुई। ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने सदन को एजेंडे से अवगत कराया तत्पश्चात एजेंडे पर चर्चा कराई तथा विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा SIR लागू किए जाने पर BLO घर-घर जाकर दस्तावेजों के आधार पर मतदाता सूची तैयार करेंगे। इस कार्य में पार्टी के बूथ लेवल एजेंट की प्रमुख भूमिका है, ऐसे में उनके अतिरिक्त पार्टी के जनप्रतिनिधि गण, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भी उतनी ही जिम्मेदारी है, इसलिए सभी को पीडीए प्रहरी बनकर वोटर को बनाने के लिए तत्पर एवं जागरूक रहना है। अब पीडीए प्रहरी ही वोटों की रक्षा करेंगे।
2027 में अखिलेश यादव को बनाएंगे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री
ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बताया कि शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी के चुनाव के लिए मतदाता फॉर्म बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र में भरवाए और जमा कराए जा रहे हैं। आप सभी को जागरूकता, सक्रियता बनाए रखने की आवश्यकता है। बैठक को विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, पूनम मौर्य ने संबोधित किया। बैठक के उपरांत जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पूर्व प्रिंसिपल बीएल भारती को विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर बीएल भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए विचारधारा से प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं। आज मैं संकल्प लेता हूं कि पीडीए समाज को एकजुट करके 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: केराकत में सम्पूर्ण समाधान दिवस, 180 में 20 का हुआ निस्तारण
बैठक में मौजूद रहे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता
बैठक में पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व अध्यक्ष ज़िला पंचायत राजबहादुर यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, दीपचंद राम, राजनाथ यादव, रुखसार अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष गण जितेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, राहुल यादव, इरशाद मंसूरी, डॉ. सरफराज, लाल मोहम्मद राईनी, नैपाल यादव, शकील अहमद, रमापति यादव, आलोक त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, रत्नाकर चौबे, उमाशंकर चौरसिया, वीरेंद्र यादव, रामू मौर्य, निज़ामुद्दीन अंसारी नीरज पहलवान, रामजतन यादव, दीपक विश्वकर्मा, मनोज मौर्य, मुन्ना मौर्य, अजय मौर्य, गामा सोनकर, राजदेव पाल, कमलेश यादव, संजीव साहू, धीरज बिंद, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, शबनम नाज़, उषा जायसवाल, रेखा सिंह, पिंकी गुप्ता, सीमा खान, सुशीला यादव, अशोक यादव नेता, आजाद यादव नेता, आनंद गुप्ता, श्यामनारायण बिंद, विकास यादव, अकरम मंसूरी, धर्मेंद्र सोनकर सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)