BREAKING

Mumbai News: मुलुंड में बहु प्रतीक्षित उपन्यास 'विद्रोही शुक्राचार्य' पर हुई चर्चा

Mumbai News Discussion on the much-awaited novel 'Vidrohi Shukracharya' took place in Mulund

शिवपूजन पाण्डेय @ नया सवेरा 

मुंबई। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के तत्वावधान में शनिवार को मुलुंड के आरपी मार्ग स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पवन तिवारी की बहु प्रतीक्षित उपन्यास 'विद्रोही शुक्राचार्य' का न केवल सार्थक विमोचन हुआ बल्कि पुस्तक पर विस्तृत चर्चा भी हुई। इस लोकार्पण और आयोजन की विशेषता यह रही कि इस उपन्यास के चरित्र एवं किसी न किसी रूप में पुस्तक में उल्लेखित व्यक्तित्व ही इस समारोह में मंचासीन थे। समारोह अध्यक्ष श्रीहरि वाणी, मुख्य अतिथि अलका पांडेय, विशेष अतिथि नन्दलाल क्षितिज, मुख्य वक्ता राम कुमार त्रिपाठी, वक्तागण रमाकांत ओझा, प्रज्वल वागदरी, पल्लवी रानी यह सभी गणमान्य इस उपन्यास के पात्रों में कहीं न कहीं उपस्थित हैं।

गोपाल सिंह एवं दीपक कुमार त्रिपाठी को समर्पित है यह पुस्तक

विशिष्ट अतिथि और वक्ता द्वय गोपाल सिंह एवं दीपक कुमार त्रिपाठी जो जय हिंद अभियान के माध्यम से स्वतंत्रता के सम्मान हेतु समर्पित हैं यह पुस्तक उन्हें समर्पित है। ऐसे में इस पुस्तक में सम्मिलित महानुभाव ही इसमें अतिथि थे। केवल विशेष अतिथि डॉ. बाबू लाल सिंह एवं वक्ता राकेश मणि त्रिपाठी ही पुस्तक के बाहर के व्यक्तित्व थे। सभी वक्ताओं एवं अतिथियों ने पुस्तक पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए विद्रोही शुक्राचार्य को कालजयी कृति होने का विश्वास व्यक्त किया तथा इस पुस्तक को पढ़कर कई पुस्तकें रची जा सकती हैं। शुक्राचार्य के पूरे जीवन को इस कृति में जिस तरह से प्रस्तुत किया गया है वह एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

यह भी पढ़ें | Pratapgarh News: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी

भावुक हो गए पवन तिवारी

सर्व प्रथम पल्लवी रानी के सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा माँ शारदा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत पुस्तक का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम का संचालन कुमार जैन ने किया। लेखकीय वक्तव्य में पवन तिवारी पुस्तक लेखन और शोध में लगे नौ वर्षों के अथक परिश्रम और उसमें भीषण व्यवधानों के उल्लेख करते हुए भावुक हो गये, क्योंकि इस पुस्तक लेखन ने उनके जीवन को 360 अंश घुमा दिया।

प्रबुद्ध साहित्यकार थे उपस्थित

श्रोताओं में सारे प्रबुद्ध साहित्यकार थे जिनमें सिंधवासिनी तिवारी, सत्यभामा सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, नीरजा ठाकुर, कविता मानकर, शिल्पा सोनटक्के, प्रभात शर्मा, सूर्यकांत शुक्ला, रवि केडिया, श्रीधर मिश्र, ओम प्रकाश पांडे, कवि एवं पत्रकार रवि यादव, हेरम्ब तिवारी, संदीप कुमार, बृजेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नामदार राही, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, पत्रकार कमलेश गुप्ता, पत्रकार प्रमेन्द्र सिंह, शिवकुमार सिंह, आनंद पाठक, पंडित सुरेंद्र पाठक, नागेंद्र बहादुर सिंह, त्रिलोचन सिंह अरोड़ा, सुरेंद्र प्रसाद गाईं, अवधेश यदुवंशी, विनय सिंह विनम्र, विनोदानंद, डोमिनिक, पृथ्वीराज, पत्रकार मुन्ना यादव मयंक, सुशील शुक्ला, पीयूष सिंह, रोमा झा, अर्पिता त्रिवेदी आदि गणमान्य उपस्थित थे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें