BREAKING

Jaunpur News: सड़क हादसे में छात्र की मौत, मचा कोहराम

Jaunpur News: Student dies in road accident, chaos ensues

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार को हौज पाही गांव के सामने पास स्कार्पियो की टक्कर से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि गांव निवासी प्रकाश चौहान पुत्र फूलचंद चौहान का भांजा विशाल चौहान पुत्र स्व. सुरेंद्र चौहान निवासी सुल्तानपुर करंजाकला थाना सरायख्वाजा बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था। वह ननिहाल में ही रहकर पढ़ाई करता था। वह टीडी कालेज में बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दहेज प्रथा की सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट की नेक पहल : उर्वशी सिंह

शुक्रवार को वह अपने ननिहाल के घर से किसी काम से निकला था। वह हाइवे पर उसको वाराणसी से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद विशाल मौके पर गिर गया। ग्रामीण और परिजनों द्वारा उसको जिला अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्कार्पियो चालक घटना के कुछ दूर जाकर स्कार्पियो अंडरपास के पास छोड़ कर भाग गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मयफोर्स के मौके पर पहुंच कर स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें