Jaunpur News: पुनरीक्षण समिति ने जौनपुर की उपलब्धियों को सराहा
जिला प्रशासन को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की संस्तुति की
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उप्र विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक कार्यकारी सभापति हरिओम पांडेय की अध्यक्षता तथा समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में संपन्न हुई। बैठक में समिति ने विगत तीन वर्षो में विधान परिषद के अल्प सूचित, तारांकित, अतारांकित प्रश्नों, प्राप्त याचिकाओ, सदस्यों के प्राप्त पत्रों और उनपर की गयी कृत कार्रवाई आदि के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की।
समिति के द्वारा राजस्व, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा विभिन्न विषयों पर कार्य प्रगति की भी जानकारी ली गई। गृह विभाग अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ से अपराधियों की ट्रैकिंग, साइबर सेल की कार्यप्रणाली तथा एआई के दुरुपयोग से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जन सुविधाओं से जुड़े कार्यों में शिथिलता न बरतें : एके शर्मा
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने समिति को अवगत कराया कि जनपद जौनपुर विगत एक वर्ष से राजस्व वादों के निस्तारण में प्रथम स्थान पर है। इसके अतिरिक्त समर्थ पोर्टल तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में भी शीर्ष स्थान पर है। समिति ने जनपद की इन उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की संस्तुति की। समिति के द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामलों की प्रगति के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मियों की संख्या सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लें। डीएफओ से पौधरोपण के बारे में जानकारी प्राप्त की और ट्री गार्ड लगाये जाने के निर्देश दिये। जिला उद्यान अधिकारी से बीजों की उपलब्धता वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त कराया कि समिति के द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
