BREAKING

Jaunpur News: प्रो. हरिओम बने एबीवीपी के नगर अध्यक्ष

Jaunpur News Prof. Hariom becomes city president of ABVP

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जौनपुर नगर एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय इकाई का पुनर्गठन तिलकधारी महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में प्रो हरिओम त्रिपाठी, अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर को नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया जबकि सचिन सिंह को मंत्री मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो अजय दुबे, पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष डॉ महेंद्र त्रिपाठी, विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र प्रताप एवं शिक्षक संघ महामंत्री शैलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अनियंत्रित होकर ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत

कार्यक्रम में तहसील प्रमुख डॉ बलवंत सिंह को तहसील अध्यक्ष एवं हर्षवर्धन चौरसिया को तहसील संयोजक का दायित्व दिया गया। प्रो अजय दुबे ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जो छात्रों में राष्ट्र जागरण की भावना जागृत करता है। विभाग संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र प्रताप ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में विद्यार्थियों का योगदान अहम होता है।

नवनियुक्त नगर अध्यक्ष प्रो हरिओम त्रिपाठी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।  संचालन तहसील प्रमुख डॉ बलवंत सिंह ने किया।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें