Jaunpur News: दहेज हत्या के आरोपी बंदी ने जिला जेल में लगाई फांसी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला कारागार में शुक्रवार को दहेज हत्या के आरोपी एक बंदी ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। खबर लगते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के तारापुर तकिया निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद सुफियान दहेज हत्या के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में बंद था। उसकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में वह आरोपी था। सूत्रों के मुताबिक सुफियान ने जेल परिसर स्थित जनरेटर रूम में गमछे के सहारे फांसी लगा ली।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरों ने मकान से नौ लाख नकद एवं जेवर उड़ाए
सुबह जब जेल कर्मियों ने उसे लटकता देखा तो तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। घटना की खबर पाते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। जेल प्रशासन पूरे प्रकरण की छानबीन में जुट गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

