BREAKING

Jaunpur News: पीएम का टीबी मुक्त अभियान सराहनीय : ज्ञान प्रकाश सिंह

ज्ञान प्रकाश सिंह ने 500 टीबी मरीजों को दिया पोषण किट

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोषण सामग्री वितरण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा राजकीय लीलावती महिला चिकित्सालय में (टीबी अस्पताल के बगल में) टीबी मरीजों को पोषण सामग्री का वितरण किया गया। लगभग 500 से अधिक टीबी मरीजों को यह सामग्री मुहैया कराई गई जिससे टीबी मरीजों को टीबी रोग से निजात मिले।

इस मौके पर ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत अभियान सराहनीय है, इस अभियान से काफी हद तक भारत टीबी मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में प्रशासन का सहयोग होने के साथ - साथ मैं पोषण सामग्री वितरित करके इस अभियान में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूं। हालांकि ज्ञान प्रकाश सिंह ने इस लीलावती महिला चिकित्सालय का जीर्णोद्धार भी करा चुके हैं। इससे पहले उन्होंने कोरोना काल में सुईथाकला ब्लॉक के पकड़ी गांव में 5 अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी एफडी बनवाएं थे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीतापुर आंख अस्पताल की बदल रही तकदीर

गौरतलब हो कि हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने अहियापुर मोड़ के पास स्थित सीतापुर आंख अस्पताल में लगभग 15 लाख रुपए की टॉप क्लास की मशीन भेंट की थी, जिससे पहले की अपेक्षा अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल आने वाले मरीज न अपनी आंखों के उपचार के पश्चात ज्ञान प्रकाश सिंह के प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम के साक्षी डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह सहित विभाग के कर्मचारी, अधिकारी एवं गणमान्य लोग बने।



विज्ञापन


कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें