Jaunpur News: नगर पंचायत में जल्द ही खुलेगा केडी स्पोर्ट्स कराटे का नया ब्रांच:कृष्णा जायसवाल
मेंडल जीतकर आए खिलाड़ी को किया गया सम्मानित
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को लखनऊ में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर मेंडल जीतकर वापस घर लौटे खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष पति कृष्णा जायसवाल व उदय प्रताप यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल की खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेंडल जीतकर परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र को गौरवान्वित महसूस कराया है। हम सभी को उस पल का बेसब्री से इंतजार रहेगा जब यही बच्चे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर मेंडल जीत देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही केडी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी नया ब्रांच केराकत नगर पंचायत में किया जायेगा।इस दौरान खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय गुरु सोनू यादव व अपने माता पिता को दी।इस अवसर पर डॉक्टर आकाश राम, असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय डॉ राजेश पासवान, फौजी सुभाष यादव, लेखपाल अर्चना वर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, डॉ रशीद अंसारी, दो जाहिद अंसारी,योगेंद्र कुमार व पंकज यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अनियंत्रित बाइक से गिरकर 3 युवक घायल
गोल्ड मेंडल जितने वाले खिलाड़ी
लखनऊ में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप गोल्ड मेंडल जीतने वाले खिलाड़ी,अथर्व यादव,अभिमन्यु यादव,अभ्युदय मौर्य,गीतिका बेनवंशी, रितिका यादव,सुमित पासवान,अदिति सिंह गौतम, अंशिका बेनवंशी,सोनाली यादव,आशीष कुमार,लकी कुमार,कृष सेठ, शालिनी मौर्या,हर्ष यादव,दिव्यानी,राज यादव व पायल चौहान रहे।
सिल्वर मेंडल जीतने वाले खिलाड़ी
लखनऊ में आयोजित सेकंड इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप सिल्वर मेंडल जीतने वाले खिलाड़ी उत्कर्ष यादव, जिज्ञाषा रंजन,शीलू पासवान, अंजली कुमारी व सूरज रहे।


