BREAKING

Prayagraj News: हण्डिया पी.जी. कॉलेज में एनसीसी दिवस उत्साहपूर्वक

अश्वनी कुमार @ नया सवेरा 

प्रयागराज। हण्डिया पी. जी. कॉलेज, हण्डिया में राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस डॉ० देवराज सिंह ऑडिटोरियम में बड़े उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोमेश नारायण सिंह  तथा स्वागत भाषण लेफ्टिनेंट डॉ. शिवम वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने कहा कि,एनसीसी युवाओं में चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रभक्ति की भावना को दृढ़ बनाने वाला महत्त्वपूर्ण संगठन है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट अनुशासन, कर्तव्यपरायणता और राष्ट्रीय चेतना के प्रतीक होते हैं।एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. शिवम वर्मा ने कैडेट्स के प्रयासों और सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं में सेवा भावना, सहयोग और नेतृत्व के गुणों का विकास करती है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के कैडेट्स विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रहित के कार्यक्रमों में सदैव सक्रिय रहते हैं,जो एनसीसी की मूल्यपरक शिक्षा को दर्शाता है।

कैप्टन (प्रो०) मुन्ना सिंह ने एनसीसी के इतिहास, उद्देश्यों, प्रशिक्षण पद्धति तथा करियर अवसरों पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि, एनसीसी ‘एकता और अनुशासन’ के सिद्धांतों पर आधारित संगठन है, जो विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंडर ऑफिसर रक्षा सिंह, अंडर ऑफिसर निखिल शर्मा तथा सार्जेंट सुंदरम भारतीया को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने पर कैडेट्स ने भविष्य में और बेहतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. रणंजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में प्रो. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ. प्रद्युम्न सिंह, शिक्षक गण, पूर्व एसयूओ अरविंद कुमार सिंह, एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें