BREAKING

Jaunpur News: द मर्सी क्लब ने रोटी डे पर बांटा 2000 लंच पैकेट

Jaunpur News The Mercy Club distributed 2000 lunch packets on Roti Day.

रामाज्ञा यादव @ नया सवेरा 

जलालपुर, जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयमैन एजाज अहमद हाशमी के नेतृत्व में जरूरत मंदो में 2000 लंच पैकेट बांटा गया उक्त लंच पैकेट की गाड़ीया जलालपुर चौराहे से वितरण करते हुए लाइन बाजार लेबर अड्डा, पॉलीटेक्निक लेबर अड्डा एवं रिक्शावान, ऑटो चालक आदि जगहों पर गया वितरण के समय मुख्य रूप से  मौजूद प्रांतीय अध्यक्ष उ. प्र. ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व क्लब संरक्षक डॉ प्रदीप सिंह ने कहा कि आदमी के लिए रोटी सिर्फ एक भोजन नहीं है बल्कि यह उसके जीवन संघर्ष का प्रतीक और परिवार की मूलभूत आवश्यकता भी है। 

यह भी पढ़ें | Bareilly News: भारत को नए बाजारों में मांस निर्यात बढ़ाने पर ध्यान देना होगा

पारंपरिक रूप से 21 नवंबर को द मर्सी क्लब जौनपुर द्वारा आयोजित रोटी डे का आयोजन गरीबों की मदद करने के लिए एक सराहनीय प्रयास है। यह आयोजन न केवल गरीबों को भोजन प्रदान करता है बल्कि यह उनके आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है। यह आयोजन हमें गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित करता है और हमें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने में मदद करता है तथा हमें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित भी करता है क्लब के प्रांतीय चेयमैन एजाज अहमद ने कहा कि हर व्यक्ति की हर जरूरत तो पूरी नहीं कर सकते लेकिन ये प्रयास जरूर रहता है कि एक वक्त का भोजन उपलब्ध करा सके उक्त अवसर पर मौजूद क्लब के जिला चेयरमैन डा आर पी विश्वकर्मा ने कहा कि क्लब गरीबों की मदद में हमेशा आगे रहती हैं कार्यकारणी सदस्य पवन कुमार प्रजापति ने कहा कि आज समाज को ऐसे संगठनों की जरूरत है उक्त अवसर पर रतन लाल मौर्या, डा अकिल अहमद,मेनका, आशुतोष सिंह,सरिता, उमेश यादव, भुल्लन भारती, दिलबहार, प्रेम बहादुर, विशाल अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे

विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें