BREAKING

Jaunpur News: रविवार को मनाया गया मेगा डिजिटाइजेशन दिवस


जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा “मेगा डिजिटाइजेशन दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने किया। निर्देशानुसार सभी परिषदीय विद्यालयों को विशेष रूप से रविवार को खोलकर बीएलओ को पूर्ण सहयोग देने एवं निर्वाचन संबंधित कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में लगे बीएलओ को प्रतिदिन न्यूनतम 100 आवेदन प्रपत्रों की ऑनलाइन फीडिंग अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा गया है। यह भी स्पष्ट किया गया कि कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ तब तक निरंतरता बनाए रखें, जब तक कि समस्त कार्य पूर्ण न हो जाए।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण समीक्षा में प्राथमिक विद्यालय कथरीपुर के तीन शिक्षक लापता

इसी क्रम में बीएसए ने बीआरसी बक्शा सहित कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय गोपालापुर (वि०ख० बक्शा) में सभी शिक्षक उपस्थित मिले, लेकिन बीएलओ समय पर नहीं पहुँचे। बीएसए ने फोन के माध्यम से जानकारी लेकर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर (वि०ख० बदलापुर) में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। बेहतरीन कार्य के लिए स्टाफ की सराहना की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ‘निर्वाचन नामावली गणना प्रपत्र’ अत्यंत संवेदनशील एवं राष्ट्रीय महत्व का कार्य है। यह केवल प्रशासनिक दायित्व ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक स्वीकार्य नहीं होगी।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें