BREAKING

Jaunpur News: बयालसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलालपुर का प्रबंध तंत्र वित्तीय अनियमितता के कारण एक वर्ष के लिए बर्खास्त

Jaunpur News Management of Bayalasi Postgraduate College Jalalpur suspended for one year due to financial irregularities
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी नियंत्रक नियुक्त

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के बयालसी डीग्री कालेज जलालपुर में विगत दो वर्षों से प्रबंधतंत्र एवं कार्यवाहक प्राचार्या के बीच चल रहे विवाद मंगलवार को हुआ पटाक्षेप। आपको बता दे कि 30 मार्च 2024 को कार्यवाहक प्राचार्या डा. अलकेश्वरी सिंह द्वारा तत्कालीन प्रबंध तंत्र के विरुद्ध शासन को प्रेषित आख्या के क्रम में शासन द्वारा 30 जुलाई 24 को उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर पर गठित विशेष संपरीक्षा दल की जांच आख्या का परीक्षण शासन द्वारा निदेशक उच्च शिक्षा एवं वित्त नियंत्रक उच्च शिक्षा निदेशालय की संयुक्त समिति से कराया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जनपद में अब तक 16 लाख 24 हजार 900 गणना प्रपत्र वितरित

संयुक्त समिति ने 5 करोड़ 79 लाख 75 हजार 872 रुपए की गंभीर वित्तीय अनियमितता की पुष्टि करते हुए धारा 57 एवं 58 की कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की, जिसके बाद प्रबंधतंत्र को 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया। जिसके क्रम में 2 जुलाई 25 को प्रबंध समिति के स्पष्टीकरण को बलहीन एवं पोषणीय न मानते हुए शासन द्वारा 58 (1) की कार्यवाही करते हुए निर्णय लिया गया कि वर्तमान प्रबंध समिति जिसे विश्वविद्यालय द्वारा 22 मई 2025 को अनुमोदित किया गया था उसे बर्खास्त कर एक वर्ष के लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी को नियंत्रक नियुक्त कर दिया गया। इस अवसर पर बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति द्वारा मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर  समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह, आमोद सिंह (रिंकू ), डा. राजकुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, जयप्रकाश सिंह, नन्हे सिंह, विशालेन्द्र, बाबूराम पाल, प्रदीप दूबे, धीरज सिंह, कृपाशंकर एवं अरविंद सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें