Jaunpur News: पीड़ितों के खाते में 26 लाख रुपए वापस, गुम हुए 106 मोबाइल फोन भी बरामद
साइबर क्राइम थाना की बड़ी उपलब्धि, एसपी सिटी ने टीम को दी शाबाशी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। साइबर क्राइम थाना जौनपुर की टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। टीम ने पीड़ितों के खाते में 26 लाख 68 हजार 2 सौ 75 रुपए वापस कराते हुए 106 पीड़ितों के मोबाइल फोन भी बरामद कर उन्हें वापस लौटे। इससे पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने जौनपुर पुलिस का शुक्रिया अदा किया। इस उपलब्धि पर एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने पूरी टीम को शाबाशी दी है।
8 व्यक्तियों के खाते में वापस कराए गए धन
पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में शनिवार की दोपहर करीब पौने 2 बजे पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर द्वारा एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से वर्ष 2025 में 2.77 करोड रुपये होल्ड कराते हुए माह अक्टूबर में साइबर फ्राड से पीड़ित 08 व्यक्तियों के खातो में कुल 26 लाख 68 हजार 2 सौ 75 रुपए वापस कराया गया। इसके अलावा सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 106 गुमशुदा मोबाइल (कीमत करीब 21 लाख रुपए) को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
यूपी के अलावा अन्य राज्यों से बरामद किया गए मोबाइल फोन
उन्होंने बताया कि गुमशुदा मोबाइलों के प्रार्थना पत्रों, सीईआईआर पोर्टल के आधार पर साइबर क्राइम थाना जनपद जौनपुर पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से पीड़ितों के गुम हुए 106 मोबाइलों को दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, राजस्थान, आन्ध्र प्रदेश राज्यों व जनपद जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बरामद किया गया। बरामद मोबाईलों में मुख्यतः एप्पल, वन प्लस, वीवो, रेडमी, ओप्पो व समसंग कम्पनी की मोबाइल है, जिनका बाजार मूल्य लगभग 21 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल को अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम शुभम वर्मा द्वारा मोबाइल स्वामियों को वितरित किया गया। अपना खोया मोबाइल पाकर सभी मोबाइल धारक काफी संतुष्ट व खुश दिखे।
वर्ष 2025 में 2.77 करोड़ रुपये कराए गए होल्ड
एसपी सिटी ने बताया कि साइबर क्राइम थाना द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वर्ष 2025 में 2.77 करोड़ रुपये होल्ड कराते हुए माह अक्टूबर से अब तक साइबर फ्राड के पीडितों 8 व्यक्तियों के खातो में 26 लाख 68 हजार 2 सौ 75 रुपए वापस कराये गये।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1. श्री महेश पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना जौनपुर।
2. श्री राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल जौनपुर।
3. उ0नि0 नीलम सिंह, आ० चन्दन यादव, क०आ० ज्योति श्रीवास्तव, क०आ० जयप्रकाश सिंह मु०आ० आलोक सिंह, मु०आ० प्रभात द्विवेदी, मु०आ० सन्तोष कुमार, मु०आ० दिनेश कुमार, मु०आ० मुकेश कुमार, मु०आ० राजेश सिंह, मु०आ० पुष्पेन्द्र कुमार, आ० प्रफुल्ल यादव, आ० आनन्द कुमार आ० संग्राम सिंह यादव, आरक्षी सत्यम गुप्ता, आरक्षी सुगम यादव, आ० अमिलेश, आ० परवेज, आ० अजीत कुमार कन्नौजिया, महिला आ० आकांक्षा सिंह साइबर क्राइम थाना
मोबाइल फोन गायब हो तो करें यह काम
मोबाइल फोन गायब होने की दशा में थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने के उपरान्त CEIR पोर्टल पर शिकायत करें। साइबर अपराध के प्रति जागरुकता ही बचाव है। साइबर अपराध के शिकार होने के तत्काल 1930 पर आनलाइन शिकायत करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत पंजीकृत करें या अपने नजदीकी थाने की साइबर हेल्पडेस्क पर पहुँच कर लिखित शिकायत करें।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)