BREAKING

Jaunpur News: विद्युत की चपेट में आने से मजदूर की मौत पत्नी ने दी तहरीर

रतन लाल आर्य @ नया सवेरा 

बजशा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के मंगरेशर गांव में बीते शुक्रवार की शाम नींव की खुदाई कर रहें मजदूर की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। शनिवार को परिजन सुबह 10 बजे शव लेकर थाने पहुँचे जहां मृतक की पत्नी ने काम करवा रहें मालिक के खिलाफ तहरीर दी। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक आयोजित

थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी मृतक मजदूर की पत्नी रेनू गौतम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाई है कि मेरे 36 वर्षीय पति रमाकांत उर्फ सूबेदार प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करतें थें। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी गांव मंगरेशर निवासी अरविंद गुप्ता के घर नींव की खुदाई करने पहुँचे थें। शाम को खुदाई के दौरान अरविंद द्वारा फैलाई गई विद्युत केबिल की चपेट में आने से रमाकांत की मौके पर मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए शव को पीएम हेतु भेज दिया।

विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें