BREAKING

Jaunpur News: शिक्षक MLC चुनाव को लेकर जिला योजना बैठक

अब तक की प्रगति पर हुई विस्तृत चर्चा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सीहीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर एक बैठक हुई। मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्र मंत्री आशीष सिंह बघेल ने कार्ययोजना पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। कहा कि यह चुनाव केवल राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि शिक्षकों के सम्मान, अधिकार और सहभागिता से जुड़ा लोकतांत्रिक अवसर है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिक्षक तक पहुंच, संवाद, मुद्दों की समझ और सकारात्मक संदेश के साथ प्रबोधन अभियान चलाना अत्यंत आवश्यक है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भारत के संविधान की ताकत  से आतंकवाद कभी नहीं जीत सकता : कृपाशंकर सिंह 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि शिक्षित वर्ग राष्ट्र निर्माण का बौद्धिक आधार है और उनके बीच संगठन की भूमिका को मजबूती से स्थापित करना समय की मांग है। उन्होंने पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों के साथ सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया। शिक्षक एमएलसी चुनाव के महत्व, संगठन की भूमिका, शिक्षक समाज के अपेक्षाओं तथा आगामी चरणबद्ध कार्यक्रमों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। संचालन जिला महामंत्री राजेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संतोष उपाध्याय, राकेश शुक्ला, सुदर्शन सिंह, राजेश सिंह, रमेश दुबे, लाल बहादुर यादव, दिलीप गुप्ता, उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें