Jaunpur News: किसानों के लिए राहत पैकेज की मांग, एसडीएम से मिले गांगुली
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। अधिवक्ता अनिल गांगुली ने शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक में उपजिलाधिकारी के समक्ष पत्रक देकर किसानों के लिये राहत पैकेज की मांग किया। गौरतलब हो कि मोंथा तूफान के प्रभाव से हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। प्रशासन से मांग की गई कि व्यापक स्तर पर सर्वे कराया जाए। हल्का लेखपाल व कृषि विभाग की टीमों को मौके पर भेजकर फसलों के वास्तविक नुकसान का आंकलन किया जाए, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र क्षतिपूर्ति मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष मौसम के अनियमित मिजाज के चलते खेती पहले ही प्रभावित रही, अब फसल की कटाई से ठीक पहले आई बेमौसम बारिश ने उनकी उम्मीदें पूरी तरह तोड़ दी हैं। किसान संगठनों ने भी इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए सरकार से राहत पैकेज जारी करने की मांग की है।

