Jaunpur News: सनकी पिता ने डेढ़ वर्ष की बेटी को नदी में फेंका
पुलिस ने किया गिरफ्तार, बच्ची को तलाशने में जुटे हैं गोताखोर
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। थाना क्षेत्र के टंडवा में बुधवार को दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। गोमती के किनारे स्थित पंप कैनाल के पास खर्गसेनपुर निवासी सनकी पिता अशोक विश्वकर्मा ने अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी रुतबी को गोमती नदी में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित पिता को हिरासत में लेने के साथ गोताखारों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी।
मां संजू विश्वकर्मा के मुताबिक अशोक सुबह बेटी रुतबी को घुमाने के बहाने साइकिल से घर से निकला था। काफी देर तक न आने पर स्वजन पता लगाने लगे। कुछ देर बाद गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया कि अशोक नदी के किनारे बच्ची के साथ देखा गया है। परिवार को शक होने लगा क्योंकि घर में तीसरी बेटी को लेकर पति-पत्नी में पहले से विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस ने अभियान चलाकर बैंक शाखाओं का किया निरीक्षण, गार्डों को दी सख्त हिदायत
पत्नी का कहना है कि अशोक को बेटा चाहिए था और इसी को लेकर आए दिन झगड़ता रहता था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने अशोक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। नदी में गोताखोरों और नाव की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई। लापता रुतबी तीन बहनों में सबसे छोटी थी। मां संजू का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित पिता से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
