Jaunpur News: कंडक्टर चोरी, अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा
अरशद हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। 33 केवी विद्युत लाइन निर्माण कार्य के दौरान कंडक्टर चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। अवर अभियंता विद्युत माध्यमिक कार्य खंड वाराणसी सत्येंद्र कुमार कुशवाहा ने कोतवाली में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे तहरीर देकर बताया कि बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत कुदुपुर उपकेंद्र से 132 केवी पारेषण उपकेंद्र मड़ियाहूं तक 33 केवी लाइन का निर्माण का कार्य कार्यदाई संस्था मे आदर्श इंटरप्राइजेज वाराणसी द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दसवीं की छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
21 सितंबर की जांच में पाया गया कि निर्माणाधीन लाइन के 8 पोलों से लगभग 950 मीटर एसीएसआर डॉग कंडक्टर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने अभियंता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)