Jaunpur News: नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद भी नही मिला, गोताखोरों की मदत से तलाश जारी
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया रामघाट में बृहस्पतिवार को शव के साथ दाह संस्कार करने आए युवक का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शव अभी तक पुलिस को नहीं मिला। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमडीह गांव निवासी मुकेश कुमार (26) गांव के ही एक वृद्ध महिला के देहांत के बाद शव का दाह संस्कार करने के लिए बृहस्पतिवार को रामघाट पंचहटिया में आया हुआ था।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एक दिसम्बर से विद्युत विभाग में बिजली बिल राहत योजना प्रारम्भ
इसी बीच शाम के चार बजे मुकेश कुमार नदी में नहाने के लिए कूद गया और बीचो-बीच पहुंचते ही वह नदी में डूब गया, घटना के बाद से ही लगातार लाइन बाजार थाने की पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक के शव के तलाश में जुटी हुई है लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी शुक्रवार शाम तक शव का कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि घटना के दूसरे दिन भी शव की तलाश गोताखोरों की मदद से परिजनों की मौजूदगी में की गई, लेकिन अभी तक डूबे हुए युवक के शव का पता नहीं चलाम तलाश की जा रही है।

