BREAKING

Jaunpur News: बिजली के खम्भे से टकराई बाइक, युवक की मौत


नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के अन्तर्गत सवायन गाँव में सोमवार दोपहर एक बाइक सवार युवक बिजली के खम्भे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव निवासी 22 वर्षीय विकास पुत्र फूलचंद दीक्षित अपनी मोटरसाइकल पर मित्र मोनू को बैठाकर बाजार से घर लौट रहा था इसी दौरान गोशाला के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बाइक बिजली के खम्भे से टकरा गई और दोनों घायल हो गये।  फिर आनन फानन में दोनों को सीएचसी सुइथाकला ले जाया गया जहाँ मोनू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई, वहीं विकास की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक अविवाहित था और रोजीरोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता था अभी दो दिन पहले ही गाँव लौटा था। घर में माता पिता  के अलावा एक अविवाहित बड़ा भाई व एक विवाहित बड़ी बहन है। घटना से पूरा गाँव सन्न है।  परिवार वालों का रोरोकर बुरा हाल है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें