BREAKING

Jaunpur News: बरसठी में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न, 3 करोड़ के बजट प्रस्ताव पर बनी सहमति

चेतन सिंह  @ नया सवेरा 

बरसठी, जौनपुर। ब्लॉक परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक प्रमुख अनिता सुरेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गई तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक का संचालन एडीओ आईएसबी दीपकुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया, जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार किया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और ग्रामीण समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

खण्ड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने ब्लॉक में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का पंजीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है तथा लक्ष्य मिलने पर पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 274 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं जिसमें दैवीय आपदा, विकलांग तथा विधवा श्रेणी के लोग शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: योगीराज में सड़क ठेकेदार बेलगाम, जनता कहे त्राहिमाम

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वर्ष मनरेगा के तहत अमृत सरोवर तालाब पर ओपन जिम की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त बीडीओ ने पंचायत भवनों पर साफ-सफाई बनाए रखने, शिकायत निवारण प्रणाली में सक्रियता, आरआरसी सेंटर, एसआईआर और फैमिली आईडी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मनरेगा में मिट्टी तथा पक्के कार्यों की रफ्तार धीमी होने का कारण भुगतान में विलंब है, जिसे शीघ्र ही दूर किया जाएगा। 

प्रमुख प्रतिनिधि पंकज शुक्ला ने विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं को तत्काल अवगत कराने की अपील की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश तिवारी ने ब्लॉक प्रमुख अनिता शुक्ला के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में सराहनीय कार्य हुए हैं, जिनमें चौराहों पर पेयजल व्यवस्था प्रमुख है। उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव में वर्तमान नेतृत्व की पुनः जीत की कामना भी की। बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृषि सर्वेश पाल ने किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी। ब्लॉक मिशन मैनेजर विकास दुबे ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र की सभी नौ बैंकों में बीसी सखी कार्यरत हैं और इस वर्ष 30 नए समूह का गठन किया गया है। सीडीपीओ बीनू सिंह ने गर्भवती एवं गर्भधात्री महिलाओं की पोषण योजनाओं तथा हॉट कुक्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में तकनीकी सहायक एचपी सिंह, बीएमएम अभिषेक मौर्य, जितेंद्र दुबे वाजपेयी, अ.द.ए. महासचिव नितेश पाठक, पूर्व प्रमुख राजेश यादव, सुधांशु विश्वकर्मा, प्रधान चंद्रभान उर्फ चंदा सिंह, शुभम शुक्ला, मिथिलेश पांडेय, हरिश्याम पांडेय, चंद्रशेखर सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ब्लॉक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें