BREAKING

Jaunpur News: वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जौनपुर में भव्य आयोजन

Jaunpur News: A grand celebration was organised in Jaunpur on the completion of 150 years of the song Vande Mataram.

अधिकारियों ने सामूहिक रूप से किया राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का गायन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय के द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक 4 चरणों में यह ऐतिहासिक अवसर भव्य रूप से मनाया जाना है। जौनपुर में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद में मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, शिक्षकगण, छात्रों सहित अन्य की उपस्थिति में लोक भवन सभागार लखनऊ से आयोजित मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी के द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गायन भी किया गया।

जब हमारा देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए था तब हुई थी राष्ट्रीय गीत की रचना : डीएम

Jaunpur News: A grand celebration was organised in Jaunpur on the completion of 150 years of the song Vande Mataram.

इस अवसर पर जनक कुमारी इंटर कॉलेज, किड्स वर्ल्ड स्कूल, टी.डी. कॉलेज, राज कॉलेज एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया तथा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में वन्दे मातरम् गीत के माध्यम से विद्यार्थियों को इसके ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया गया हैं। 

Jaunpur News: A grand celebration was organised in Jaunpur on the completion of 150 years of the song Vande Mataram.

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रबुद्व साहित्यकार, सरस्वती मां के उपासक बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने उस समय इस गीत की रचना की थी, जब हमारा देश गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए था तथा औपनिवेशिक शक्तियों से संघर्ष कर रहा था। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ने सभी में राष्ट्रीय चेतना उत्पन्न करते हुए अपनी मातृभूमि, अपने देश की स्वतंत्रता के लिए सामूहिक रूप से संगठित होकर अपने देश की आजादी की लड़ाई लड़ने का हौसला दिया। यह गीत राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम का आह्वान था जिसने जाति, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर देश को एकता के सूत्र में बांधा। यह अवसर इस गीत को स्मरण करने का दिवस है।

जिला स्तर पर होगी प्रतियोगिता, प्रतिभागी होंगे सम्मानित : डीएम

Jaunpur News: A grand celebration was organised in Jaunpur on the completion of 150 years of the song Vande Mataram.

जिलाधिकारी ने कहा कि यह गीत मात्र प्रेरणा नहीं, अपितु देश वासियों के मन में स्वतंत्रता की ज्वाला प्रज्वलित करने वाला राष्ट्रीय प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में वन्दे मातरम् गीत के नियमित गायन तथा वाद-विवाद, निबंध और गीत प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए, जिनमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। 

Jaunpur News: A grand celebration was organised in Jaunpur on the completion of 150 years of the song Vande Mataram.


कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चों, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण सहित अन्य द्वारा रैली निकाली गई, जिसमें “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारे लगाते हुए पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा राजन, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह सहित बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकगण, छात्रगण उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें