Kolkata News: श्री काशीविश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक कोलकाता में कालीघाट मंदिर पहुंचे, की पूजा-अर्चना
कोलकाता। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी उत्तर प्रदेश के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र ने बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे कालीघाट मंदिर पहुंचकर मां काली का पूजा - अर्चना किया। श्री मिश्र कोलकाता कई कार्यक्रमों में सम्मिलित होने पहुंचे थे।
सर्वप्रथम उन्होंने कालीघाट मंदिर में मां काली के चरणों में मत्था टेका और मां की पूजा अर्चना करके देशवासियों की सुख - समृद्धि की कामना किया। पंडित शिवम मिश्र राजा ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक को दर्शन - पूजन कराया। 51 शक्तिपीठों में एक है कालीघाट मंदिर।पौराणिक कथाओं के अनुसार कोलकाता के कालीघाट मंदिर में माता सती के दाहिने पैर की उंगलियां गिरी थी तब से ही इसे शक्तिपीठ भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डी-08 गैंग के बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह मंदिर काली भक्तों के लिए सबसे बड़ा मंदिर है।इस मंदिर में मां काली की प्रचण्ड रूप की प्रतिमा स्थापित है। इस प्रतिमा में मां काली भगवान शिव की छाती पर पैर रखी हुई हैं। उनके गले में नरमुंडों की माला है, हाथ में कुल्हाड़ी और कुछ नरमुंड हैं, कमर में भी कुछ नरमुंड बंधे हुए हैं।मां की जिह्वा (जीभ)निकली हुई है और जीभ में से कुछ रक्त की बूंदे टपक रही हैं।देवी की प्रतिमा में जिह्वा (जीभ) स्वर्ण से बनी हुई है। कालीघाट मंदिर तक हवाई जहाज या ट्रेन से पहुंचा जा सकता है। कालीघाट मंदिर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है।प्रसिद्ध हावड़ा जंक्शन से काली घाट मंदिर महज 10 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां तक आने के बाद श्रद्धालु आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।


