Jaunpur News: इस संसार में सारा खेल शब्द का ही है: पंकज महराज
विपिन मौर्य/राकेश शर्मा @ नया सवेरा
मछलीशहर, जौनपुर। अच्छे समाज के निर्माण के लिये सतत् प्रयत्नषील युग पुरुष बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के उत्तराधिकारी संत पंकज जी महाराज अपने 122 दिवसीय काफिले के साथ 77वें पड़ाव पर ग्राम मेदपुर बनकट (खेल मैदान पर) पधारे। स्वागत सम्पन्न होते ही एक घण्टे भीषण बारिश हुई। कुटिया, डेरा, सब प्रभावित हुये लेकिन फौज के सिपाहियों की तरह अध्यात्म के धर्मवीर भी डटकर प्रतिकूल मौसम का मुकाबला करते रहे। आज दोपहर अपने सत्संग सम्बोधन में पूज्य महाराज जी ने कहा कि इस संसार में सारा खेल शब्द का ही है। शब्द से हम पशु-पक्षियों या अपने बच्चों की पहचान करते हैं।
शब्द ही जीवात्मा को प्रभु के दरबार से लाकर इस मनुष्य शरीर में दोनों आंखों के पीछे बैठा देता है। हमारा सारा जीवन भी इसी शब्द पर निर्भर है और जब यमदूत आकर शब्द की डोरी को तोड़ देते हैं तो हमारी आपकी मौत हो जाती है, फिर हमको आपको कोई अपने घर में 24 घण्टे भी नहीं रोकता है। अपने रीति रिवाज के अनुसार या तो शमशान में जला देंगे या फिर कब्रिस्तान में दफना देंगे। हमारा सारा खेल, जाति-बिरादिरी, पद-ओहदा, धन सम्पत्ति यहीं पर समाप्त हो जायेगी। हमको यह जीवन केवल खाने-पीने व मर जाने के लिये ही नहीं मिला था, अपितु भगवान के भजन के लिये मिला था। किसी पूरे गुरु, सन्त महात्मा (जिन्होंने अपनी आत्मा को जगा लिया हो) से रास्ता लेकर सुरत शब्द योग (नाम योग) की कमाई कर लें, अन्यथा एक-एक स्वांसों की पूंजी दिन ब दिन घटती चली जा रही। महाराज जी ने सुमिरन, ध्यान, भजन की विधि भी विस्तार से समझाया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अवैध कब्जे को रोकने के लिए एसडीएम को ज्ञापन
संस्थाध्यक्ष ने शाकाहार अपनाने एवं नशात्याग की अपील करते हुये समाज के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों से यह अनुरोध किया कि आप स्वतः अपना खान-पान सुधारें और अपने घर के नवजवान बच्चों को भी सुधारें। यही बच्चे आपका, परिवार का और खानदान का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने आगामी 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक मथुरा जयगुरुदेव आश्रम पर होने वाले पूज्य पाद दादा गुरु जी महाराज के 77वें पावन भण्डारे पर पधारने का निमन्त्रण भी दिया। समारोह में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण वर्मा, मोहन लाल, बाराबंकी संगत के रामचन्द्र यादव, डा. चन्द्र प्रकाश, गौरीशंकर वर्मा, पिन्टू कश्यप, मो. ईशा, राममिलन फौजी, राम शरण मौर्या, दिनेश, डा. सहदेव, सत्यदेव वर्मा आदि उपस्थित रहे। जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव हेतु ग्राम सेमरी (प्रा. पाठशाला के पास) के मैदान के लिये प्रस्थान कर गई।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)