Jaunpur News: सीता हरण देख द्रवित हुए दर्शक
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। आदर्श रामलीला समिति शेरपुर सधनपुर के अभिनेताओं के द्वारा शनिवार की रात सीताहरण,रावण जटायू युद्ध और वीरगति को प्राप्त जटायू के बैकुंठ धाम गमन का सफल अभिनय किया गया। दर्शक जहां रावण के द्वारा माता सीता के हरण को देख द्रवित हो गये, वहीं गीधराज जटायू और रावण का युद्ध तथा भगवान की गोंद में जटायू की मुक्ति देख भक्तिमय होकर जयकारे लगाने लगे। बतौर मुख्य अतिथि बीडीसी व ठेकेदार राहुल यादव ने देवी दुर्गा के झांकी की आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गांव की रामलीला का इतिहास 70 वर्ष पुराना है।
इस बीच तमाम बिषम परिस्थितियां और झंझावात आये, लेकिन रामलीला अनवरत चलती चली आ रही है। आगे कहा कि रामलीला से विशेष रूप से नौजवानों को सीख लेने की जरूरत है। उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श को जीवन का सार मानकर आगे बढ़ना चाहिए। तभी एक आदर्श परिवार, समाज और देश का निर्माण हो सकता है। समिति के अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, त्रिभुवन मौर्य, रामबचन मौर्य, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, शांति प्रकाश श्रीवास्तव, बबलू, संदीप श्रीवास्तव, शशांक तिवारी, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।


