Jaunpur News: पुलिस लाइन में किया गया वामा वेलनेस कैम्प का आयोजन
पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के बहुमूल्य जीवन को प्राथमिकता देते हुए कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण
वामा सारथी के तहत आयोजित जांच शिविर से पुलिस कर्मियों के मनोबल और परिवार के समग्र विकास में मिलती है सहायता
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा पुलिस लाइन जौनपुर में "वामा सारथी"(बामा वैलनेस से संबंधित) नामक संगठन ने एक सफल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य जांच की गई। इस आयोजन में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच जिसमें हृदय, दंत, नेत्र, बाल रोग, त्वचा रोग, जोड़ों का दर्द, बीपी और शुगर संबंधित रोगो का पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श दिया गया। यह पहल पुलिस परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। इससे पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करती है। यह उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करती है। इस तरह के आयोजन से पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ता है, और उनके परिवार के समग्र विकास में सहायता मिलती है।
.jpg)
.jpg)
