Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में दो युवक की हुई मौत

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बेलवार बाजार के पास मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क के किनारे लगे पोल से टकरा गये जिसे दोनों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशमौल गांव निवासी धर्मेंद्र शुक्ल (28 वर्ष) पुत्र स्व० मनोज शुक्ल अपने पड़ोसी सूर्यभान बिन्द (39 वर्ष) पुत्र यदुनाथ बिन्द के साथ बाइक से बेलवार अपने घर कुशमौल जा रहे थे। रात करीब नौ बजे सड़क के किनारे लगे पोल से टकरा गये जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं जानकारी होने पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की गयी।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें