Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में दो युवक की हुई मौत
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बेलवार बाजार के पास मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवक सड़क के किनारे लगे पोल से टकरा गये जिसे दोनों की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशमौल गांव निवासी धर्मेंद्र शुक्ल (28 वर्ष) पुत्र स्व० मनोज शुक्ल अपने पड़ोसी सूर्यभान बिन्द (39 वर्ष) पुत्र यदुनाथ बिन्द के साथ बाइक से बेलवार अपने घर कुशमौल जा रहे थे। रात करीब नौ बजे सड़क के किनारे लगे पोल से टकरा गये जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं जानकारी होने पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की गयी।