BREAKING

Jaunpur News: गो-तस्करी में दो शातिर तस्कर/हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

आर्टिका कार में लदे मिले दो बछड़े

राकेश शर्मा @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने गो-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की रात सूचना पर अर्धनिर्मित बाईपास लेदरही पुलिया के पास से एक आर्टिका कार में दो जीवित बछड़ों को बेरहमी से लादकर ले जा रहे दो शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और इनमें से एक स्थानीय हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है।

थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ के अपना नाम कासिफ उर्फ सोनू पुत्र शहाबुद्दीन शाह निवासी सेठुआपारा थाना खुटहन, ताजीम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम पुत्र नसीम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय हैं। इनके कब्जे से आर्टिका कार में बेरहमी से लादकर कही ले जाया जा रहा था जिसको पकड़ लिया गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध गोहत्या निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पूर्व छात्र नेता बसन्त शुक्ला नहीं रहे, उमड़ा जनसैलाब

पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही कई गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं। कासिफ उर्फ सोनू पर हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और गो हत्या निवारण अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। वहीं ताजीम उर्फ तहजीम पर 8 से अधिक गंभीर मुकदमे, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, हत्या प्रयास, दंगा, आर्म्स एक्ट और गो-हत्या निवारण अधिनियम शामिल हैं। इस कार्यवाही में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद तारिक अंसारी, अनिल पाठक, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, मनोज यादव, धर्मेन्द्र यादव, कांस्टेबल प्रमोद यादव, विनय यादव, शैलेश यादव, न्यायाधीश वर्मा, बृजेश मिश्रा, आशुतोष तिवारी, बृकेश यादव व देवी प्रसाद चौहान शामिल रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें