Jaunpur News: अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार
चन्दन अग्रहरि @ नया सवेरा
शाहगंज, जौनपुर। दीपावली को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने सूचना पर एराकियाना मोहल्ले से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और क्रय-विक्रय की नकदी बरामद की है। बरामद माल की कीमत करीब साढ़े नौ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिसिया कार्यवाही में दो भाइयों मोहम्मद इरफान और फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद रिजवान को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कुल 7 क्विंटल 11.600 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुये जिनकी कीमत लगभग 9.5 लाख आंकी जा रही है। इसके अलावा 56,140 नकद भी बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, जितेंद्र पांडेय, कांस्टेबल आनंद पांडेय, सुनील यादव शामिल रहे।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)