BREAKING

Jaunpur News: कनेक्शन जुड़ते ही धू धू कर जला ट्रांसफार्मर

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। सुइथाखुर्द गांव में जले ट्रांसफार्मर की जगह पखवाड़ा  से अधिक दिन बीत जाने के बाद किसी ढंग से दूसरा ट्रांसफार्मर लगा भी तो कनेक्शन जोड़ते ही धू धू कर जल गया। अंधेरे में जीने को विवश ग्रामीणों की आस पर फिर से पानी फिर गया। समस्या से निजात के लिए ग्रामीण फिर से आनलाइन शिकायत कर जिम्मेदारों की गणेश परिक्रमा करने को विवश हो गये हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: फ्लाप शो साबित हुआ वन विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी व जागरूकता कार्यक्रम

गांव के पासवान बस्ती के पास लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर गत 20 सितंबर को जल गया था। पखवाड़ा तक तमाम प्रयासों के बाद किसी ढंग से बीते सोमवार को नया ट्रांसफार्मर गांव में लाया गया। जिसे 24 घंटे से अधिक समय तक खंभे में लगाकर मेन लाइन से जोड़ गर्म किया जाता रहा। बुधवार को उपभोक्ताओं का कनेक्शन जुड़ते ही अचानक ट्रांसफार्मर जल गया। गांव के अभिषेक सिंह, दयाराम गुप्ता,राणा प्रताप सिंह,छोटू खान,पवन कुमार आदि का आरोप है कि लोड अधिक होने की वजह से ट्रांसफार्मर अक्सर जलता रहता है। यहां क्षमता बृद्धि कर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ही समस्या का निदान हो सकता है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें