Jaunpur News: इंटर की छात्रा एक दिन के लिए बनी चिकित्सा अधीक्षक
अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं में डीबीएस इंटर कॉलेज कादीपुर के इंटर की छात्रा शिवांशी सिंह को एक दिन के लिए सांकेतिक रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया। यह पहल मिशन शक्ति योजना के तहत की गई। इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना है। चिकित्सा अधीक्षक की कुर्सी पर बैठकर शिवांशी सिंह ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिला उज्ज्वला समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार भारती ने उन्हें सम्मानित किया। अधीक्षक ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं और छात्राओं को आगे बढ़ाने तथा उन्हें प्रशासन के उच्च पदों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान से देश का गौरव बढ़ता है। भाजपा मछलीशहर के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं को प्रेरित करते हैं और उन्हें समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को तैयार करते हैं। इस अवसर पर अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

