BREAKING

Jaunpur News: स्वाती मिश्रा एक दिन की बनी सुरेरी थानाध्यक्ष

सोनू गुप्ता/नीरज कुमार @नया सवेरा 

सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में मिशन शक्ति अभियान के तहत जितेन्द्र रामराज पांडेय इंटर कॉलेज रामपुर की छात्रा क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी स्वाती मिश्रा को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। सोमवार को सुरेरी थाने में 10वीं कक्षा की छात्रा ने एक दिन की थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान थाना परिसर में गौ पूजन व बाबा गोरखनाथ का पुजा पाठ हुआ। तत्पश्चात छात्रा ने थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर थाने में तैनात महिला सिपाही पुष्पा मौर्या से मिशन शक्ति व महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों और पुलिस की ड्यूटी का गहनता से अवलोकन करते हुए थाने का निरीक्षण किया और जनसमस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया को समझा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चिकित्सक के साथ हुये अभद्रता की नीमा ने की निन्दा

इस दौरान क्षेत्र के कई लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिसकी समस्या सुनकर सम्बंधित दरोगा व हल्का सिपाही को निस्तारण के लिये लिखा गया। कई महीनों से राईपुर गांव निवासी बेचन मिश्र व सभाजीत मिश्र के बीच चल रहे जमीनी विवाद को बातचीत के माध्यम से हल कराया गया। प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक थाने में सुनवाई के बाद एक दिन की थानाध्यक्ष बनी स्वाती ने क्षेत्र में स्थित बैंकों की चेकिंग किया। साथ ही क्षेत्र के हरिहर, भदखिन में स्थित इंटर कालेज में पहुंचकर मिशन शक्ति के तहत विद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया।

बता दें कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसी पहल से बेटियों में नेतृत्व व आत्मनिर्भर विकसित होने की भावना विकसित होती है। छात्रा स्वाती ने कहा कि यह उसके जीवन का प्रेरणादायी अनुभव रहा और अब वह आगे चलकर डाक्टर बनकर अपनी योगदान देना चाहती है। सुरेरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता प्रदान करना चाहते हैं। इससे उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक जितेंद्र पाण्डेय, विरेन्द्र मिश्र, संतोष मिश्र, राजन मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्र, छोटू मिश्र, हर्ष मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें