BREAKING

Prayagraj News: प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिला दीपावली उपहार

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। प्रयागराज जिले के हंडिया विकासखंड में स्थित प्राथमिक विद्यालय कसैयावर में वि.रा. फाउंडेशन के अध्यक्ष, आराधिका (सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था) के महासचिव, महाराष्ट्र राज्य पाठयपुस्तक निर्मिति एवं अभ्यासक्रम संशोधन मंडल पुणे, के समिति सदस्य (गणित), तमाम राष्ट्रीय पुरस्कार एवं महाराष्ट्र राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत मनपा मुंबई के पूर्व शिक्षक अरविंद कुमार तिवारी  ने सदीक्षा भेंट दिया। इस अवसर पर वि. रा. फाउंडेशन की तरफ से विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों को दिवाली त्यौहार के पूर्व फल एवं मिष्ठान वितरित किया गया।

यह भी पढ़ें | समस्त देशवासियों, जनपद वासियों को धनतरेस, दीपावाली और छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं

अपने संबोधन में श्री तिवारी ने विद्यार्थियों को जहां पठन- पाठन से संबंधित बातें बताईं वहीं दीवाली के अवसर पर पटाखे फोड़ते वक्त बरती जानेवाली सावधानियों की भी चर्चा की। शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नई अध्यापन तकनीक के प्रयोग तथा विद्यार्थियों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक समय देने का अपील  किया। शिक्षामित्र अंजनी कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और श्री तिवारी के इस कार्य की सराहना भी किया।  सहायक शिक्षिका वंदना मिश्र ने आभार व्यक्त किया एवं अन्य कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। वि. रा. फाउंडेशन की तरफ से अगले शैक्षणिक सत्र में एक विद्यार्थी को दत्तक लेने का भी आश्वासन दिया गया। राष्ट्रगान के साथ  कार्यक्रम का समापन हुआ।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें