BREAKING

Jaunpur News: राजाराम महाविद्यालय में विद्यार्थियों को मिले टैबलेट, डिजिटल शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

चेतन सिंह  @ नया सवेरा 

बरसठी, जौनपुर। क्षेत्र के बेलौनाकला गांव स्थित राजाराम महाविद्यालय (एग्रीकल्चर) में शनिवार को सरकार की डिजिटल शिक्षा योजना के तहत तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं नवीन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश दुबे रहे। इस दौरान कुल 63 विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किए गए। डिवाइस प्राप्त करते ही छात्रों के चेहरों पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी।

मुख्य अतिथि एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि, यह योजना विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाएगी। आज के समय में तकनीक से जुड़ना आवश्यक है, और टैबलेट-फोन के माध्यम से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन अध्ययन कर अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को और निखार सकेंगे। महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे ने बताया कि डिजिटल माध्यम से शिक्षा को सुलभ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह वितरण किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी तकनीकी शिक्षा से जुड़ सकें। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान पूरा वातावरण उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें