Bareilly News: बरेली में हुई बाबा नीम करोली की मूर्ति स्थापना
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साई खाटूश्याम मंदिर में अब जय बाबा नीम करोली भी गूंजेगा। फर्रुखाबाद के महंत त्यागी जी मुख्य अतिथि, आचार्य महेश शर्मा ने बैदिक मंत्रो के साथ विधि- विधान से बाबा नींव करौली मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। शिरडी साई-खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में 29 अक्टूबर, 2025 बुधवार को सुबह से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मंदिर में बाबा श्याम का श्रृंगार कलकत्ता और बैंगलोर के आए फूलो से किया गया। परिसर को फूलों और रोशनी से सजा कर विधि विधान से पूजन कार्य पूर्ण किया। महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि मंदिर में भजन-कीर्तन और मंत्रोच्चारण से माहौल भक्तिमय रहा। इस कार्यक्रम में फर्रुखाबाद स्थित नीम करोली मंदिर के महंत त्यागी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। त्यागी जी ने बाबा के भक्तों को उनके जीवन, शिक्षाओं और करुणा के संदेश के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें | Bihar News: छठ पूजा पर सन नियो ने हैम्पर्स के साथ बाँटी खुशियाँ, अभिनेत्री रिधिमा ने यात्रियों संग मनाया घर लौटने का जश्न
मुख्य यजमान विवेक पटेल, सांग्वेद संस्कृत महा विद्यालय के आचार्य महेश चन्द शर्मा ने वेदिक मंत्रो के साथ पूजा अर्चना कराई। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य यजमान विवेक पटेल ने सपरिवार पूजा विधि और प्राण प्रतिष्ठा संस्कार का कार्य करबाया। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर बाबा नीम करोली का आशीर्वाद प्राप्त किया। हाल के वर्षों में बरेली में बाबा नीम करोली के भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में भक्ति और ऊर्जा का नया अध्याय शुरू हो गया है। इस अवसर पर बिथरी बिधायक डा राघवेंद्र शर्मा, उमेश कटेरिया, पार्षद राजेश अग्रवाल, अमरीश कटेरिया, संजय आयलनी, डा एसी त्रिपाठी, अनुपम टीबडेबाल, आनंद लखटकिया, रिटायर बी एस ए रमेश चन्द्र बर्मा, रघुवर दयाल बड्डे, मुकेश पटेल लोकेश विपिन कश्यप, सत्यबती पाठक, अभिषेक शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, श्रद्धा पाठक, माही पाठक, भगबान दास, इन्द्रेश सहित अनेक गणमान्य लोगो ने उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।


