BREAKING

Jaunpur News: शारदीय नवरात्र महोत्सव का हुआ भव्य समापन धूमधाम से विसर्जन के लिए ले जायी गयी दुर्गा प्रतिमाएं

दुर्गा पूजा महासमिति के नियन्त्रण कक्ष पर जुटी तमाम प्रमुख हस्तियां

श्रीदुर्गा प्रतिमाओं के सम्मानपूर्वक विसर्जन के लिए विसर्जन घाट पर महासमिति द्वारा की गयी थी क्रेन की व्यवस्था

प्रभु श्री राम द्वारा लंका पति रावण का वध करने पर निकाला गया विजय जुलूश

नया सवेरा नेटवर्क

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा शारदीय नवरात्र महोत्सव तथा श्रीदुर्गा पूजा विगत बुद्धवार को शाम हवन-पूजन एवं कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन के सहयोग से श्रीदुर्गा प्रतिमाओं के  विसर्जन में सहूलियत मिली।  इस पर्व के समापन के उपरान्त गुरुवार को प्रातः ही विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा जी की मूर्तियों को विसर्जन हेतु ले जाने के लिए भव्य शोभायात्राएं निकल गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उकनी स्थित विसर्जन स्थल पर ले जायी गई जहां पर बने श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के नियन्त्रण कक्ष पर उपस्थित महासमिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि, महामन्त्री दीपक शुक्ल, कोषाध्यक्ष इन्द्र मणि चौरसिया एवं अन्य पदाधिकारी , नगर तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्तजनों तथा आईएएस/ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ , क्षेत्राधिकारी अनीता वर्मा द्वारा सुबह दस बजे विधिविधान से श्रीदुर्गा जी की प्रतिमा एवं विसर्जन कुण्ड का पूजन कर विसर्जन कार्य प्रारम्भ किया गया। इस मौके पर पंडालो के अध्यक्ष और पदाधिकारी को माँ दुर्गा का चित्र एवं मां की चुनरी प्रदान कर सम्मानित किया गया , तत्पश्चात पूजा समितियों द्वारा माँदुर्गा की आरती उतारी गयी और विधि विधान से मूर्तियों का विसर्जन कराया गया। इस वर्ष दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए महासमिति द्वारा विसर्जन घाट पर क्रेन की व्यवस्था की गई थी जिससे श्रीदुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन में सहूलियत मिली।

इस अवसर पर श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता ,  महामन्त्री दीपक शुक्ला , कोषाध्यक्ष इन्द्र मणि चौरसिया , भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव कुमार केसरी , तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन , जितेन्द्र गुप्ता , अनिल कुमार गोलन , गणेश दल के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता , विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त धर्म प्रसार प्रमुख विशम्भर दुबे ,राम दल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता , विजेन्द्र जायसवाल , विनोद चौरसिया , वीरेन्द्र कुमार बाबा गुप्ता , ग्राम प्रधान पति शैलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में सम्भ्रान्त जान उपस्थित रहे । प्रशासन की तरफ से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ , क्षेत्राधिकारी अनीता वर्मा, राजस्व निरीक्षक श्रीराम , सतहरिया चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसके पूर्व सुबह दस बजे  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी कुमार सौरभ, क्षेत्राधिकारी अनीता वर्मा, श्रीदुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिल मुनि एवं महामन्त्री दीपक शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से विसर्जन घाट पर माँ दुर्गा का पूजन कर एवं नारियल तोड़कर विधिवत विसर्जन कार्य का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में नगर के गुड़हाई मोहल्ले की 128 वर्ष पुरानी श्रीरामलीला का रावण पुतला दहन दशहरा नई बाजार के बहोरिकपुर में स्थित श्री मनोकामना सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर प्रांगण में बने रणभूमि में सम्पन्न हुआ। सायं काल की गोधूलि बेला में जैसे ही प्रभु श्री रामचन्द्र जी ने रावण के पुतले में धनुष से बाण चलाया उसमें अग्नि प्रज्वलित हो उठी और रावण का पुतला धू-धू कर जल उठा। रावण जलता देख उत्साही बच्चे व उपस्थित जनों द्वारा किए गए प्रभु श्री राम के जय घोष से सारा मन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया।

इसके पश्चात श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी पशुपतिनाथ गुप्ता ने प्रभु श्री राम, माता जानकी , भैया लक्ष्मण एवं श्री हनुमान जी की भव्य पूजन अर्चन कर आरती उतारी इसके बाद श्री रामादल माता जानकी को साथ लेकर अपने रामलीला स्थल श्री लक्ष्मण बाग मन्दिर पहुंचा जहां पहले से ही उपस्थित मुहल्ले एवं नगर के सम्भ्रान्त लोंगो ने राम दल की अगुवाई करते हुए पत्रों तथा रामादल में सम्मिलित समस्त जनों के मध्य मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को इस महान विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यक्ष रामलीला कमेटी पशुपतिनाथ गुप्ता , व्यापारी नेता राजीव गुप्ता, देवी प्रसाद गुप्त गुड्डु टंकी वाले, लक्ष्मण दल भरतमिलाप रोशनी कमेटी के अध्यक्ष आकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। रामादल समूचे नगर में भ्रमण करने के बाद पुनः श्रीरामलीला स्थल पर पहुँच कर समाप्त हुआ। नगर भ्रमण के दौरान रामादल का नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर उत्सव मनाया गया।


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें