BREAKING

Jaunpur News: बिना संवेदना के सेवा संभव नहीं, सेवा ही मनुष्य के लिए परम धर्म : सुधीर

सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री की जौनपुर में बैठक

सेवा कार्य को विस्तार देने पर की चर्चा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शुक्रवार को देर शाम तक चले कार्यक्रम में सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर जी का जौनपुर प्रवास कार्यक्रम हुआ जिसमें क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर जी एवं प्रांत सह सेवा प्रमुख पवन जी के साथ जौनपुर जिला इकाई द्वारा नगर के पुरानी बाजार, धन्नेपुर चौकिया, पक्का पोखरा खरका आदि सेवा बस्तियों में चल रहे विभिन्न स्वावलंबन केंद्रों का अवलोकन करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में जौनपुर विभाग एवं जिला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर जी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति संवेदनशील होता है, बस व्यक्ति को अपने अंदर की संवेदना को पहचान कर उसे सही दिशा में प्रयास करना होता है क्योंकि बिना संवेदना के सेवा कार्य संभव नहीं है तथा सेवा ही मनुष्य का परम धर्म है। इस अवसर पर उन्होंने सेवा भारती जौनपुर विभाग के द्वारा आयोजित बैठक में सेवा भारती के महत्वपूर्ण आयाम शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सामाजिक आदि पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि सेवा भारती का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक पहुंचना और उनकी जरूरतों को पूरा करना है। हम जौनपुर में सेवा भारती के कार्यों को और अधिक विस्तार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बैठक का संचालन सेवा भारती विभाग महामंत्री रोहित मिश्रा ने किया तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार  विभाग अध्यक्ष डॉक्टर तेज सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक जौनपुर, प्रांत महामंत्री जीउत राम विश्वकर्मा, विभाग सेवा प्रमुख वेद प्रकाश, जिलाध्यक्ष अनिल  गुप्ता, जिला महामंत्री देवेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि सीए, जिला बाल्य कार्य प्रमुख नारायण दास, जिला सेवा प्रमुख राजीव सिंह, संरक्षक डॉ. विनोद कनौजिया, डॉ. अखिलेश कुमार पांडेय, पंडित आनंद मिश्रा, प्रकाश सिंह रघुवंशी, वन्दना सरकार, स्वप्निल सिंह, अर्चना सिंह, डॉ. संध्या सिंह, सुषमा श्रीवास्तव, सुचिता धर्मेंद्र सिंह, मीना यादव, डॉ. पवन चौरसिया, डॉ. बृजेश कनौजिया, डॉ. मनीष गुप्ता, सुधीर सिंह, राजेश कुमार, डॉ. मनोज वत्स, सहित सेवा भारती जौनपुर विभाग एवं जिला इकाइयों के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें